पटना, अगस्त 15 -- बिहार के दरभंगा में जीजा साली के रिश्ते का गजब का घालमेल उजागर हुआ है। विवाहित साली को जीजा से प्रेम हो गया। जीजा-साली की तस्वीरें वायरल हुईं तो बवाल मच गया। अब साली की बड़ी बहन उसे सौतन बनाकर रखने को राजी है तो साली के पति ने पत्नी की बड़ी बहन(जेठसाली) को बीवी बनाकर अपने साथ रखने की इच्छा जाहिर कर दी है। दोनों के दो-दो बच्चे भी हैं। मामला कमतौल थाना क्षेत्र के एक गांव का है। इस मामले के पीछे पलायन का दर्द छिपा है। दरअसल कमतौल गांव के रहने वाले शादी के बाद लगभग सब ठीक चल रहा था और दोनों को दो बच्चे भी हुए। इसी बीच संतोष मजदूरी करने पूणे चला गया। बाहर रहने के कारण नेहा को सही से समय नहीं दे पाता था। तन्हाई में नेहा अपनी चचेरी बहन पूजा के पति यानी जीजा प्रवेश दास के साथ मोबाइल से बात करने लगी। नेहा अक्सर मायके चली जाती थी ...