मेरठ, अगस्त 2 -- यूपी के मेरठ में बहन के घर आई सात माह की गर्भवती पत्नी को पति ने चाकू से गला काटकर मार डाला। आरोपी ने महिला के सिर और पूरे शरीर पर दर्जनों वार किए। वारदात को अंजाम देकर खुद ही पुलिस को कॉल कर हत्या की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि अवैध संबंधों के शक में वारदात को अंजाम दिया। मेरठ में पूर्वा इलाही बख्श निवासी भगवत प्रसाद की सबसे छोटी बेटी सपना की शादी करीब सात माह पूर्व किनानगर निवासी रविशंकर से हुई थी। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसलिए सपना जब छह साल की थी तो उसे दोनों बड़ी बहन पिंकी और ममता अपने साथ अम्हेड़ा में अपनी ससुराल ले आई थी। शादी भी दोनों बहनों ने अपने परिजनों के साथ मिलकर की थी। सपना अब...