बांदा, मई 16 -- बांदा। संवाददाता साली की शादी में आए युवक का शव अतर्रा रेलवे क्रॉसिंग के पास पड़ा मिला। पोस्टमार्टम में पसली टूटी और शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। घरवालों ने हत्याकर शव फेंके जाने का आरोप लगाया। वहीं, पुलिस ने आशंका जताई कि नशे की हालत में ट्रेन में चढ़ते समय गिरने से मौत हुई होगी। अतर्रा थानाक्षेत्र के महोतरा रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार सुबह युवक का शव रेल लाइन किनारे पड़ा था। लोगों ने देखा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तलाशी के दौरान जेब से मिले मोबाइल नबंर पर घरवालों को जानकारी दी। मृतक के फुफेरे भाई नीरज ने शव की शिनाख्त 28 वर्षीय नितेश पुत्र कालीचरन निवासी पहाड़ी बावन जिला छतरपुर के रूप में की। जानकारी पर कुछ ही देर में परिवार के अन्य सदस्य भी पहुंच गए। शव देखते ही उनमें चीख-पुकार मच गई। मृतक के फुफे...