नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन पत्नी जया बच्चन के परिवार के बेहद करीब रहे हैं। शादी के बाद एक्टर अक्सर जया के घर होने वाले पारिवारिक फंक्शन में शामिल होते थे। इस बारे में खुद उनके ससुर तरुण कुमार भादुड़ी ने बताया था। जून 1973 में दोनों ने परिवार की मर्जी से शादी की थी। शादी के बाद जया बच्चन के परिवार ने भोपाल में दोनों के लिए एक रिसेप्शन पार्टी थी। उस समय अमिताभ अपने पीक पर नहीं थे। लेकिन जब वो दोबारा जया के मायके पहुंचे तो वहां पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ गया था।आमिताभ के लिए हुआ था लाठी-चार्ज तरुण कुमार भादुड़ी ने अपने एक इंटरव्यू में लाठी-चार्ज का जिक्र किया था। उन्होंने कहा, "फरवरी 1979 में जब मेरी दूसरी बेटी की लखनऊ में शादी हुई, अमित अपनी पूरी रंगत में थे। उन्होंने ढोलक बजाया, नाचे-गाए। इतना ही नहीं, समारोह के आखिरी...