नई दिल्ली, मई 31 -- पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में शनिवार को एक व्यक्ति को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह अपनी साली की कटी हुई गर्दन लेकर खुलेआम घूम रहा था। पुलिस के सीनियर अधिकारी ने बताया कि बासंती क्षेत्र के भरतगढ़ में स्थानीय लोगों ने आरोपी को उसकी साली का कटा सिर लेकर घूमते देखा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी का बीती रात अपनी साली के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने हंसिया जैसे हथियार से उसकी गर्दन काट दी। पुलिस ने हथियार जब्त कर लिया है और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम जांच कर रही है। यह भी पढ़ें- बच्चों में कोरोना के लक्षण दिखें तो उन्हें स्कूल न भेजें, इस राज्य में आदेश जारी यह भी पढ़ें- ये जो भगोड़ी औरत है, उसके लिए रेड ...