देवरिया, फरवरी 25 -- तरकुलवा(देवरिया) हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के तरकुलवा क्षेत्र में गोरखपुर से साली का उपचार कराकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में सोमवार की रात मौत हो गई, जबकि साली गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। युवक की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है। तरकुलवा थाना क्षेत्र के महुआपाटन गांव के रहने वाले दयानंद भारती (41)पुत्र राम प्रसाद उड़ीसा में रहकर बेल्डर का काम करते थे। कुछ दिन पहले वह अपने घर छुट्टी लेकर आए थे। सोमवार की सुबह कुशीनगर जनपद के मोगल्ही गांव निवासी अपनी साली मीरा को लेकर गोरखपुर इलाज के लिए गए थे, जहां से देर रात वापस गढ़रामपुर पहुंचे। वहां से ई-रिक्शा से साली के साथ घर लौट रहेथे। अभी वह बसंतपुर गांव के समीप पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा में ठोकर मार दिया। जिससे ई-रिक्शा क्षति...