शामली, फरवरी 1 -- बुढ़ाना पुलिस ने युवती की जलाकर हत्या मामले का खुलासा कर दिया है। उसके जीजा ने 40 हजार रुपये का पर्सनल लोन लेकर 30 हजार रुपये में हत्या कराई थी। आरोपी जीजा व उसके दो साथियों ने पहले युवती के साथ गैंगरेप किया और गला दबाकर हत्या करने के बाद शव की पहचान छिपाने के लिए पेट्रोल डालकर जला दिया। मृतका अपने जीजा को काफी समय से ब्लैकमेल कर रही थी। प्रेसवार्ता करते हुए एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि 23 जनवरी को बुढ़ाना थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी को दामाद आशीष निवासी काल गांव थाना मवाना अपने साथी शादी शुभम व दीपक के साथ ले गया था। तभी से उसकी बेटी लापता चल रही थी। एसपी देहात ने बताया कि बुढ़ाना थाना प्रभारी आनंददेव मिश्र ने शक के आधार पर पुलिस ने आरोपी आशीष को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। उसन...