रुडकी, मई 21 -- सालियर क्षेत्र की जल निकासी समेत अन्य समस्याओं का समाधान जल्द होगा। बुधवार को विधायक विरेन्द्र जाती ने एनआईएच के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया। जो प्रस्तावित योजना थी उसके डिजाइन में संशोधन भी करवाया। विधायक विरेन्द्र जाती ने बताया कि क्षेत्र में जल निकासी की बड़ी समस्या है। इससे की माधोपुर, नन्हेड़ा अनंतपुर का काफी रकबा बरसात के समय जलमग्न हो जाता है। किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। एनआईएच का जो अंडरपास इस क्षेत्र में है इससे भी किसानों को दिक्कत हो रही है। उन्होंने बताया कि एनआईएच द्वारा एक योजना पूर्व में बनाई गई थी जिससे की इस समस्या का समाधान निकाला जा सके। इसी क्रम में बुधवार को क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...