पटना, दिसम्बर 24 -- सालिमपुर थाना क्षेत्र के ग्यासपुर में श्राद्धकर्म के भोज के दौरान चंदन राय ने फायरिंग की। हालांकि गोलीबारी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। घटना सोमवार की रात की है। इस संबंध में राधे राय ने चंदर के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपित चंदन राय को गिरफ्तार कर लिया। ग्यासपुर में श्राद्धकर्म के भोज में राधे राय और चंदर राय आए थे। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसमें चंदर राय ने राधे राय पर गोली चला दी। हालांकि वह बाल-बाल बच गया। थानाध्यक्ष अर्चना कुमारी सिंह ने बताया कि आरोपित चंदर राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...