पटना, नवम्बर 9 -- सालिमपुर पुलिस हिरासत से फरार दुष्कर्म के आरोपित किशोर को वैशाली स्थित उसके ननिहाल से पकड़ा है। पुलिस ने गत बुधवार को गांव के ही आठ वर्षीया बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में नाबालिग को पकड़ा था। ग्रामीण एसपी ने बताया कि सालिमपुर थाने से फरार किशोर को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई थी। सूचना पर हाजीपुर पुलिस ने शुक्रवार की रात करीब 9:30 बजे छापेमारी कर आरोपित किशोर को वैशाली स्थित उसके ननिहाल से पकड़ लिया। बता दें कि चार दिनों पहले एक आठ वर्षीया बच्ची के साथ गांव के ही किशोर ने दुष्कर्म किया था। सालिमपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित किशोर को पकड़ लिया। पूछताछ के लिए उसे पुलिस हिरासत में रखा गया था। जहां चकमा देकर आरोपित किशोर पुलिस हिरासत से भाग गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...