कुशीनगर, नवम्बर 3 -- कुशीनगर। खड्डा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सालिकपुर के समीप रोहुआ नाले पर लोक निर्माण विभाग द्वारा पांटून सेतु निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल गयी है। इस सूचना पर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। रोहुआ नाले पर पांटून सेतु निर्माण के बाद रेता क्षेत्र के गावों में रहने वाले लोगों को खड्डा तहसील मुख्यालय आने जाने में काफी सहूलियत मिलेगी। परियोजना की लागत 34.36 लाख रुपये है। खड्डा नारायणी उसपार बसे लोगों को आने जाने के लिए लगभग 15 वर्ष पूर्व जिला पंचायत से रोहुआ नाले पर लगभग 6 मीटर का पुल बनाया गया था। जिससे रेता क्षेत्र के लोग आसानी से अपना साधन लेकर खड्डा आने जाने लगे। लेकिन पुल बनने के बाद महज सात महीने में ही पुल धंस गया। जिससे रेता क्षेत्र के लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। इसके बाद से रेतावासी नाव के...