आजमगढ़, अगस्त 10 -- आजमगढ़, संवाददाता। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के ढकवा गांव में साला के ससुराल गए युवक की शनिवार को संदिग्धावस्था में मौत हो गई। युवक ने शराब का नशा किया था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तरवां थाना क्षेत्र के बनगांव गांव निवासी 25 वर्षीय बृजेश शनिवार को अपने बड़ा भाई अनिल के साला शरद के घर गया था। शनिवार की सुबह वह शरद के साथ उसकी ससुराल मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के ढकवा गांव चला गया। परिजनों ने बताया कि दोनों ने शराब पिया, बृजेश अधिक मात्रा में शराब का सेवन कर लिया। शाम को उसकी हालत बिगड़ गई। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। परिजनों ने डायल 112 पर सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बृजे...