सहारनपुर, सितम्बर 22 -- दिल्ली रोड स्थित परवाना विहार के सालासर बालाजी हनुमंत धाम में नवरात्र महोत्सव की शुरुआत धूमधाम से हुई। मंदिर परिसर में 216 जोत प्रज्वलित की गईं और मां भगवती का भव्य स्वरूप स्थापित किया गया। पहले दिन की आरती में जिला जज तरुण सक्सेना, एडीजे प्रकाश तिवारी, एडीजे आराधना कुशवाहा, डॉक्टर राजीव त्यागी, गुलशन नागपाल सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया। तहसील शिव मंदिर के अधिष्ठाता पंडित अभिषेक कृष्णात्रे ने बताया कि विधि-विधान से पूजन-अर्चन करने से मां भगवती की विशेष कृपा प्राप्त होती है। उन्होंने श्रद्धालुओं से भक्ति और संयम के साथ नवरात्रि मनाने का आह्वान किया। मंदिर समिति की ओर से जानकारी दी गई कि पूरे नौ दिनों तक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रतिदिन शाम सात बजे आरती का कार्यक्रम रहेगा। सभी भक्त कार्य...