देहरादून, मई 14 -- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को अपने कैंप कार्यालय में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर मसूरी विधानसभा क्षेत्र के सालावाला में प्रस्तावित पुल निर्माण को लेकर चर्चा की। बैठक में मंत्री जोशी ने अधिकारियों को पुल निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पहले स्थानीय नागरिकों के साथ समन्वय स्थापित करने को कहा, ताकि कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा या आपत्ति उत्पन्न न हो। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि निर्माण प्रक्रिया में स्थानीय लोगों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाए और सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी व्यक्ति को नुकसान न पहुंचे। मंत्री जोशी ने अधिकारियों को प्रस्तावित पुल निर्माण स्थल का निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पुल का निर्माण क्षेत्र की कनेक्टिविटी और विकास के लिहाज से अत्यंत महत...