मुजफ्फरपुर, मई 26 -- मुजफ्फरपुर। जीरोमाइल को जाम से निजात दिलाने के लिए ऑटो स्टैंड की जगह तो निर्धारित कर दी, लेकिन जिम्मेदार इसमें जरूरी सुविधाएं विकसित करना भूल गए। चार साल से यहां पर मूलभूत सुविधाओं का इंतजार है। स्टैंड से सरकार को सालाना 30 लाख आमदनी के बावजूद न यहां पेयजल और शौचालय का इंतजाम है और न साफ-सफाई पर कोई ध्यान। ऑटो चालकों का कहना है कि कीचड़ से सने परिसर में यात्री आना नहीं चाहते। मजबूरी में सड़क पर सवारी बैठाते हैं। आरोप लगाया कि सुविधा बहाल करने से ज्यादा जोर ऑटो वालों से जुर्माना वसूलने पर रहता है। हमारी समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए अविलंब स्थायी हल निकाला जाए। जीरोमाइल से हर समय सीतामढ़ी, दरभंगा और चंपारण के लिए छोटे-बड़े वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। इस चौराहे से हर दिशा में जाने के लिए चार अलग-अलग ऑटो स्टैंड बनाए ग...