लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 10 -- पड़रिया तुला कस्बा स्थित ठाठ नानकसर गुरुद्वारा साहिब में बाबा ईशर सिंह जी की स्मृति में तीन दिवसीय महासमागम का आयोजन किया गया है। बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाए जा रहे महासमागम के दूसरे दिन के कार्यक्रम में खुले पंडाल में दीवान सजाने के साथ किया गया। इसके बाद संत बाबा सुखचैन सिंह लालपुर, उत्तराखण्ड ने समागम में आई संगत को संत बाबा ईशर सिंह जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने की बात कही। इसके अलावा संत बाबा गुरुनाम सिंह जी महंगापुर वालों का सेवक जत्था, ढाडी जत्थे से भाई जतिंदर सिंह जोध तरन तारन पंजाब (तरना दल), कविशरी जत्थे से संदीप सिंह, बाबा गुरविंदर सिंह लौकिहा फार्म, कमलप्रीत सिंह कथा वाचक, बाबा गुरजीत सिंह, कथा वाचक राडा साहब ने आदि ने अपनी अपनी वाणी से गुरु महिमा का बखान...