साहिबगंज, दिसम्बर 7 -- बरहेट l रविवार को प्रखंड क्षेत्र के दीनी शिक्षण संस्थान मदरसा दारूल तालीम करमटोला में सालाना जलसा आयोजन करने तथा वार्षिक आय व्यय प्रस्तुत करने को लेकर कमिटी की विशेष बैठक आयोजित की गई l मदरसा के अध्यक्ष मोहम्मद अली के अध्यक्षता में हुई।l बैठक में प्रखंड क्षेत्र के बरहेट, कदमा, हरवाडीह ,पंचकठिया , सिमडा सहित विभिन्न गांवों के लोग शामिल हुए l बैठक में कमिटी के और से वार्षिक आय- व्यय का रिपोर्ट साझा किया गया एवं मुख्य रूप से आयोजित सालाना जलसा आगामी 5-6 अप्रैल 2026 को सफल आयोजन को लेकर विशेष चर्चा किया गया l इस दौरान जलसा में आमंत्रित मुख्य वक्ता बनारस के मौलाना अब्दुल गफ्फार सल्फी , मुंबई से मौलाना सनाउल्लाह मदनी सहित अन्य आलिमों की सूची तैयार की गई l मौके पर अध्यक्ष मोहम्मद अली,सेक्रेटरी मुजीबुल रहमान अंसारी, कोषाध्य...