छपरा, अक्टूबर 9 -- 19 नगरा कटेसर गुरुवार को में बाबा मखदूम के मजार पर चादर चढ़ाते श्रद्धालु नगरा। प्रखंड क्षेत्र के कटेसर रसूलपुर गांव स्थित हजरत मखदूम शाह के मजार पर गुरुवार को आयोजित सालाना उर्स मेले में अकीदतमंदों की भारी भीड़ उमड़ी। दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने बाबा के मजार पर चादरपोशी की और अमन-चैन, सुख-समृद्धि व खुशहाली की दुआ मांगी। मेले की शुरुआत जलसा कार्यक्रम से हुई, जबकि दूसरे दिन कव्वाली का आयोजन प्रस्तावित है। पूरे मजार परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। बाबा मखदूम की दरगाह पर लोग माथा टेकते, मन्नतें मांगते और चादर चढ़ाते दिखे। कादीपुर, खोदाईबाग, तकिया, मानपुर, ओलहनपुर, छपरा सहित विभिन्न क्षेत्रों से लोगों का तांता लगा रहा। मेले में खिलौनों व मिठाइयों की दुकानों से क्षेत्र गुलजार रहा। आयोजकों ने बताया कि यह उर्स आपसी भाईचारे...