फतेहपुर, अप्रैल 28 -- हथगाम। क्षेत्र के मंगरेमऊ में हजरत सैय्यद शाह मंगरे बाबा के 38 वें सालाना उर्स मुकद्दस में विभिन्न जिलों के फनकारों ने शिरकत की। उनके बीच होने वाले नात के मुकाबले को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। बदायूं के कव्वाल नईम साबरी और जौनपुर की गुड़िया परवीन के बीच शानदार मुकाबला हुआ। जिसके दौरान दोनों फनकारों ने फूहड़ता से खुद को दूर रखते हुए नात, मनकबत और इसके बाद में गीत, गजलों से सामईन को खूब मुतासिर किया। कव्वाली शुरू होने के पहले दोनों फनकारों का प्रधान मो.हसन, महबूब आलम आदि के नेतृत्व में लोगों ने गुलपोशी के साथ इस्तकबाल किया। कव्वाली का आगाज नईम साबरी ने नात-ए-रसूल से की। जिंदगी का निशां नहीं मिलता वो जहां है वहां नहीं मिलता-उसको ढूंढो अगर सलीके सेवो खुदा है कहां नहीं मिलता। काबे में तेरा जलवा काशी भी नजारा...