लखनऊ, जुलाई 11 -- देश विदेश के हजारों लोग शामिल होते थे उर्स में उर्स में हिंदुओं को उनके धर्म के प्रति भड़काया जाता था विदेशी फंडिंग से लाखो रुपए खर्च होते थे इस आयोजन पर जांच में ऐसे कई खुलासे हो रहे लखनऊ, विधि सिंह धर्मांतरण कराने का मुख्य आरोपी छांगुर सब कुछ बहुत सुनियोजित तरीके से करता रहा। उसने बलरामपुर में एक दरगाह के पास सालाना उर्स का आयोजन शुरू कराया। इसमें वह लोगों को धर्मांतरण के लिए उकसाता था। देश-विदेश से हजारों लोग इस उर्स में शामिल होते थे। छांगुर और उसके गिरोह के खास लोग उर्स में हिंदुओं को उनके धर्म के प्रति भड़काते थे। विदेशी फंडिंग से लाखों रुपये इस आयोजन पर खर्च होते थे। इस उर्स में शामिल होने वाले कई हिन्दुओं ने इस्लाम धर्म कुबूल किया। एटीएस की जांच में मिले कई साक्ष्यों से ऐसी पुष्टि हुई है। बलरामपुर के मधपुर गांव म...