फतेहपुर, अप्रैल 21 -- जहानाबाद। हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक रिन्द नदी तट पर स्थित आस्ताना हज़रत सरवर सुल्तान शाह रह. का दो दिवसीय सालाना उर्स अकीदतमन्दों के बीच मनाया गया। जिसमें देश प्रदेश से आए क़व्वालों ने समा बांध दिया। सालाना उर्स शनिवार एवं रविवार की रात्रि गागर एवं कव्वालियों के प्रोग्राम के साथ मनाया गया। जिसमें क़व्वाल अजमत अमरोहा एवं सारिका काजिम के बीच जबरजस्त मुकाबला रहा। इसी प्रकार उर्स के दूसरे दिन रविवार की देर शाम चांद कादरी दिल्ली ने नातिया कलामों के साथ साथ देश की शान में कलाम गाते हुए लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। उर्स में महिलाओं ने मीना बाजार में जमकर चूड़ी, कंगन, क्राकरी, खिलौने एवं सौंदर्य प्रसाधन के सामान की खरीदारी की। कार्यक्रम प्रारम्भ होने के पूर्व कार्यक्रम का आग़ाज़ तिलावते क़ुरान पाक से किया गया तथा मज़ार में ग...