अयोध्या, जून 10 -- रौजागांव,संवाददाता। विकास खंड मवई की सरजमीं और पाए के बुजुर्ग हज़रत भीखा शाह र.अ. के उर्स मुबारक पर एक अजीमुश्शान मुशायरे का आयोजन किया गया। इस मुशायरे में नामचीन शायरों ने अपने कलाम से महफिल में शमां बांध दी। इस मुशायरे की सदारत मशहूर शायर क्याम लखनऊवी व निजामत आसिम काकोरी ने किया। इस कार्यक्रम के आयोजक अबू मोहम्मद उर्फ कल्लू द्वारा आए हुए मुख्य अतिथि सपा नेता चौधरी शहरयार व विशिष्ट अतिथि समाजसेविका व सपा नेत्री श्रेया सिंह पटेल,समाजसेवी दानिश हुसैन व ग्राम प्रधान अब्बास अहमद को कार्यक्रम के आयोजक अबू मोहम्मद उर्फ कल्लू ने माला पहनाकर स्वागत किया। आए हुए मुख्य अतिथि द्वारा फीता काट कर मुशायरे की शुरुआत किया गया। इस मौके पर आए हुए सभी अतिथियों का समाजसेवी अबू मोहम्मद ने खेरमखदम कर इस्तकबाल किया। मुशायरे की शुरुआत में आसि...