आरा, जून 23 -- सहार, संवाद सूत्र। सहार और पेऊर में स्थित प्रख्यात हजरत खुर्शीद अली शाह व हजरत मखदूम शाह बाबा का सालाना उर्स आयोजित हुआ। इस दौरान दोनों स्थानों पर उर्स के मौके पर हजारों की संख्या में अकीदतमंदों ने मजार पर चादरपोशी की और दुआएं मांगी। इस दौरान सहार के पेऊर व सहार में मजारों को रंग-बिरंगी रौशनी व फूलों से सजाया गया है। बाबा के मजार के बाहर देर रात तक मेला देखा गया, जहां अरवल,औरंगाबाद,पटना सहित अन्य स्थानों से भी ज़ायरीन अपनी मन्नत लेकर पहुंचे। उर्स के मौके पर सबसे ज्यादा महिलाओं और बच्चों की भीड़ देखी गई। सालाना उर्स पर आयोजित विशेष चादरपोशी के बाद अकीदतमंदों ने अपने परिजनों और अपने देश की तरक्की के लिए दुआ मांगी। वहीं मजार के बाहर भारी मेला देखा गया,जहां ब्रेक डांस, झूला नाव सहित मनोरंजन के साधन थे। सहार में उर्स के मौके पर क...