मऊ, मई 29 -- दोहरीघाट। कस्बे के मुक्तिधाम गौरीशंकर घाट स्थित सैयद मखदूम अशरफ सिमनानी रहमतुल्लाह के 18वें सालाना उर्स के कार्यक्रम में मंगलवार देर शाम कव्वाली का आयोजन किया गया। इस दौरान सुल्तान साबरी दिल्ली और रानी वारसी जौनपुर के बीच देर रात मुकाबला चलता रहा है। श्रोता दोनों के शानदार गीतों और रचनाओं पर झूमते नजर आए। कार्यक्रम के शुरुआत में दिल्ली के कव्वाल पसले ने नौहा पढ़ा, इसके बाद देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। जिसमें दिल दिया है जा भी देगे ऐ वतन तेरे लिए सुनाकर खुब वाह वही बटोरी। वहीं जौनपुरी की कौव्वाल रानी वारसी ने देश के गद्दारो पर जोरदार प्रहार किया। शेर सुनाते हुए पढ़ा कि जिनको नहीं वतन से प्यार वो हैं गद्दार, वो हिन्दुस्तान छोड़ दें.. सुनाकर खुब तालियां बटोरी। पूरी रात श्रोता कव्वाली सुनते रहे। इस दौरान शाह आलम, अफजल जाफरी, इ...