मुरादाबाद, मई 20 -- क्षेत्र के गांव तिसावा चांदपुर के जंगल में स्थित हजरत शेख सलाउद्दीन की दरगाह पर सालाना उर्स का आयोजन किया गया। जिसमें कुल शरीफ में हजरत सैय्यद मियां ने मुल्क और मिल्लत की तरक्की के लिए विशेष दुआ कराई। देर रात दरगाह परिसर में कव्वाली का प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमें तस्लीम आसिफ कव्वालों ने हजरत शेख सलाउद्दीन की शान में कलाम पेश किये। मंगलवार की सवेरे ही अकीदतमंदों की लंबी कतार लग गई, सभी ने चादरपोशी कर विशेष दुआ की, कुल शरीफ 10:38 पर संपन्न हुआ। इससे पहले नातिया कार्यक्रम हुआ, जिसमें उलेमा इकराम ने नूरानी खिताब किया और दरगाह पर आने वाले सभी अकीदतमंदों को दुआओं से नवाजा। इस मौके पर कुल शरीफ में शिरकत करने पहुंचे विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि सूफी संतों की दरगाह से अमन का पैगाम मिलता है, यहां पर सभी वर्गों के लो...