कटिहार, नवम्बर 20 -- सालमारी, एक संवाददाता सालमारी ठाकुरबाड़ी में श्री सतगुरु महाराज श्री श्री 108 श्री मेंही दास जी परमहंस गुरुजी महाराज का जिला स्तरीय बैठक पूर्व एमएलसी मोहनलाल अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला स्तरीय सत्संग का आयोजन को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। मुख्य रूप से जिला से आए बाबा नागेश्वर जी के साथ-साथ अन्य संतों ने भी इस बैठक में भाग लिया। सालमारी सत्संग कमेटी के ललित बूबना ने बताया कि आगामी 6 एवं 7 मार्च 2026 को जिला स्तरीय सत्संग का आयोजन सालमारी के ढोलमारा खेल मैदान में आयोजन किया जाएगा। जिसमें कुप्पाघाट भागलपुर के सत्संगी बाबा गन बड़ी संख्या में आएंगे। ओर उनका प्रवचन होगा। वही इस अवसर पर पूर्व एमएलसी मोहनलाल अग्रवाल, ललित बूबना, राजेश मंडल, सुबोध शर्मा, अरुण सिंघानिया ,प्रोफेसर जनार्...