कटिहार, नवम्बर 28 -- सालमारी, एक संवाददाता। सालमारी मुख्य बाजार में सड़कों के दोनों तरफ दुकानें लगाने एवं ऑटो खड़ा करने से सड़क अतिक्रमित हो जाने के कारण प्रत्येक दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। लोगों ने बताया की सड़क के दोनों तरफ ऑटो चालकों द्वारा बेतरतीब ऑटो लगा कर रखे जाने के कारण यहां जाम की समस्या आम है। जिसके चलते छोटे बड़े वाहन सहित पैदल चलने वालों को भी जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। इस दिशा में प्रशासन की तरफ से कोई ठोश कार्रवाई हो रही है। जिसके चलते सड़कों के दोनों तरफ अतिक्रमणकारियों का अवैध कब्जा बढ़ते जा रहा है। जिसका खामियाजा राहगीरों व वाहन चालकों को झेलनी पड़ती है। जब कि अतिक्रमण हटाने के लिए बार बार प्रशासन से मांग की जा रही है। उसके बाद भी प्रशासन मुकदर्शक बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...