कटिहार, मई 17 -- सालमारी, एक संवाददाता। बिहार के दरभंगा में शिक्षा न्याय संवाद के दौरान लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को अवैध तरीके से रोकने, मामला दर्ज करने के विरोध में प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कार्डिनेटर कंचन दास के नेतृत्व में शुक्रवार को कालेज चौक में अम्बेडकर की मूर्ति के सामने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारे लगाए। मौके पर उन्होंने कहा की केन्द्र की सरकार राहुल गांधी की लोकप्रियता से डर गया है। यही कारण है की दरभंगा के अम्बेडकर हास्टल में दलित छात्रों के साथ पहले तो मिलने का इजाजत देता है। लेकिन कार्यक्रम शुरू होने से पहले राहुल गांधी को रोक दिया जाता है। ऐसे में वहां सभा होती है। अत्यधिक भीड़ जुटती है। कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी पर वहां के पुलिस थाना...