कटिहार, अक्टूबर 12 -- सालमारी, एक संवाददाता सालमारी चौक बाजार में इन दिनों खुलेआम गैस रिफिलिंग का धंधा चल रहा है। जिसकी वजह से यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। स्थानीय लोगों ने बताया कि भीड़ भाड़ वाले इस बाजार में इस प्रकार खुलेआम सड़क के किनारे दुकान खोल कर टेंपो में गैस भरने की वजह से कभी-कभी नोजल लीक होने से यहां अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो जाता है। जिससे कभी भी यहां बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। स्थानीय लोगों ने स्थानीय प्रशासन से इस पर रोक लगाने की मांग की है। जिससे यहां बाजार में अनहोनी होने से बचाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...