कटिहार, सितम्बर 7 -- सालमारी, एक संवाददाता। एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर सालमारी पुलिस ने शराब के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। थाना अध्यक्ष कुमारी जूली के नेतृत्व में विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 11 पियक्कड़ को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए सभी आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए कटिहार न्यायालय भेज दिया गया। थाना अध्यक्ष ने जानकारी दी कि क्षेत्र में अवैध शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी की गई। जिसमें 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में पुलिस की सख्ती का संदेश गया है। ग्रामीणों ने भी पुलिस की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि ऐसे कदम से समाज में शराबखोरी पर रोक लग सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...