कटिहार, दिसम्बर 24 -- सालमारी, एक संवाददाता सालमारी पुलिस द्वारा मासूम बच्ची की चोरी मामले में बच्ची को सकुशल बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो की बीते आठ दिसंबर को सोमवारी हाट में खरीदारी के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर एक अज्ञात महिला द्वारा मासूम बच्ची को अगवा कर लिया गया था। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। बच्ची की मां ने सालमारी थाना में आवेदन देकर बच्ची चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता से लेते हुए मामले का उद्भेदन करते हुए बच्ची को सकुशल बरामद किया है। एसडीपीओ अजय कुमार के निर्देश पर सालमारी थाना अध्यक्ष कुमारी जूली के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने सबसे पहले घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इसके साथ ही महिला की पहचान के लिए सोशल मीडिया, चौकीदार परेड और व्हाट...