कटिहार, मार्च 23 -- सालमारी,एक संवाददाता छठा फागुन महोत्सव खाटू श्याम के नाम, भजन संध्या का कार्यक्रम शुक्रवार की देर रात तक सालमारी ठाकुर बाड़ी के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन कर्ता श्री श्याम परिवार सालमारी के द्वारा आयोजन किया गया। मौके पर छप्पन भोग, ज्योति जोत, भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न जगहों से आए कलाकारों द्वारा खास कर राजस्थान के सुरजगढ से आये राजेश शर्मा ने बाबा श्याम की एक से एक प्रस्तुति दी। जिसमें मुख्य रूप से दर्जी सिल दे निशान मने खाटू जाना सह, खाटू वाले श्याम धनी ने यह दरबार लगायो जैसे विभिन्न प्रकार के भजन से लोगों को थिड़कने को मजबूर कर दिया। जिससे सालमारी बाजार सहित इसके आसपास का क्षेत्र पूरा भक्ति में हो उठा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में यश अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, किसन अग्रव...