कटिहार, फरवरी 2 -- सालमारी, एक संवाददाता। सालमारी थाना प्रांगण में अंचल पदाधिकारी रिजवान आलम, थाना अध्यक्ष राजेश कुमार की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन किया गया।प्रत्येक शनिवार की तरह इस सप्ताह भी जमीनी संबंधित मामले को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में पहले से ही तीन मामले का आवेदन था।और एक नया आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें की एक मामले का निष्पादन किया गया है। तीन लंबित है। सीओ रिजवान आलम ने बताया की भुमि विवाद का आपसी सहमति से निपटारा करने के लिए प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है।लोगों को इस का लाभ लेने की अपील की है। इस अवसर पर सालमारी राजस्वकर्मी संदीप कुमार, अरिहाना पंचायत के राजस्वकर्मी दीपक कुमार की उपस्थिति थे। बदरूज्जमा, हाजी मरगूबुल हक, तहसीन अहमद रेजा, अनसार आलम आदि के मामले की सुनवाई हुई।

हिंद...