कटिहार, दिसम्बर 8 -- सालमारी, एक संवाददाता सालमारी चौक बाजार में शनिवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा दो दुकानों के शटर तोड़ दिया गया। मामले की जानकारी दुकानदारों को तब हुई जब रविवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे। दुकानदारों द्वारा किसी तरह का आवेदन अब तक थाने में नहीं दिया गया था। वहीं इस घटना के बाद सालमारी थाना अध्यक्ष कुमारी जूली ने गश्ती दल को सघन गश्ती करने का निर्देश दिया है। थाना अध्यक्ष ने कहा कि आवेदन मिलने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...