नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- ऊनी कपड़ों का काम तो केवल साल के दो से तीन महीने ही होता है। बाकी पूरे साल ये कपड़े आलमारी, बक्से, बेडबॉक्स में ही बंद पड़े रहते हैं। जिसकी वजह से इनमे बदबू भर जाती है। कई बार कपड़ों में बंद बक्से और वॉर्डरोब की बदबू आने लगती है तो कभी ऊनी कपड़े साफ ना होने की वजह से पसीना और बैक्टीरिया के साथ सीलन की बदबू भर जाती है। जो काफी गंदी लगती है और ऐसे बदबूदार ऊनी कपड़ों, जैकेट, शॉल को पहनना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में इन 7 घरेलू और आसान तरीकों से ऊनी स्वेटर, जैकेट से आ रही बदबू को दूर किया जा सकता है।धूप से बढ़िया कुछ नहीं ऊनी कपड़ों से आ रही बदबू को दूर करना है तो धूप सबसे सरल और सस्ता उपाय है। वुलन कपड़ों को धूप में डाल दें। धूप कपड़ों की नमी, बैक्टीरिया को खत्म कर देगी। जिससे बदबू भी निकल जाएगी। लेकिन ध्यान रहे कपड़ों ...