नई दिल्ली, जुलाई 14 -- Brightcom Group shares: ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड के शेयरों में एक बार फिर से कारोबार शुरू हो गया है। बीएसई और एनएसई द्वारा स्टॉक पर एक साल से लगा प्रतिबंध हटाने के बाद ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को पहले ही तरह ही कारोबार फिर से शुरू हो गया। इससे पहले, ब्राइटकॉम के शेयर 'जेड' कैटेगरी या ट्रेड-फॉर-ट्रेड सेगमेंट में सूचीबद्ध थे, जहां कारोबार केवल सप्ताह के पहले कारोबारी दिन तक ही सीमित था। हालांकि, आज से जब दोबारा कारोबार शुरू हुआ तो सबसे पहले निवेशकों ने शेयर बेचने शुरू कर दिए और इसमें 5% का लोअर सर्किट लग गया और 20.48 रुपये पर आ गया।क्या है डिटेल आज बीएसई पर लगभग 80.56 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ, जिसका कारोबार 16.82 करोड़ रुपये रहा। शेयर का मार्केट कैप 4,132.70 करोड़ रुपये रहा। बता दें कि कंपनी को वित...