बदायूं, दिसम्बर 16 -- बदायूं। राजकीय मेडिकल कालेज सालभर से विवादों में है। पहली बार सालभर के अंदर डाक्टरों, प्राचार्य, सीएमएस और कर्मचारियों के बाद इतनी ज्यादा विवादस्पद स्थिति है और आये दिन कोई न कोई मामला हो रहा है। अब सीएमएस को हटाने का मुद्दा मेडिकल कालेज में गर्माया हुआ है। सालभर के अंदर प्रधानाचार्य ने छह सीएमएस बदल दिये हैं। बदायूं राजकीय मेडिकल कालेज चर्चाओं में प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार की कार्रवाई सवालों के घेरों में आ गई है और हर कोई सवाल खड़े कर रहा है। प्राचार्य की कार्रवाई पहली बार ऐसी देखी जा रही है। बदायूं राजकीय मेडिकल कालेज बना है तब से पहली बार कोई ऐसे प्राचार्य आये हैं जो नियमों को ताक पर रखकर कार्रवाई कर रहे हैं। प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार को कार्यभार संभाले लगभग सालभर हुआ है तब से अब तक बार-बार चर्चित विवाद व बड़े मामले...