शामली, जून 30 -- ऊंचागांव में 233.45 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पीएसी कैंप के आवासीय व अनावासीय भवन जुलाई, अगस्त 2026 में बनकर तैयार हो जाएंगे। कैराना पलायन प्रकरण के बाद सरकार ने सुरक्षित वातावरण देने के लिए पीएसी कैंप बनाने का ऐलान किया था। मुख्यमंत्री ने कैंप निर्माण की आधारशिला रखी थी। 2016 में तत्कालीन भाजपा सांसद हुकुम सिंह ने कैराना और कांधला से अपराधियों के आतंक के कारण पलायन का मुद्दा उठाया था। इसके बाद 2017 में प्रदेश में भाजपा के सत्ता में आने के बाद हुकुम सिंह ने कैराना में पीएसी कैंप बनवाने की पैरवी की थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा कर दी थी। कैराना के ऊंचागांव में पीएसी कैंप और कांधला के गुर्जरपुर में फायरिंग रेंज के लिए कुल 31.7199 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की गई थी। नवंबर 2021 को विजय पथिक राजकीय स्नातकोत्तर ...