उन्नाव, अप्रैल 10 -- उन्नाव, संवाददाता। शहरवासियों को पानी मुहैया कराने वाली नगर पालिका अपने कर्मचारियों की ही प्यास बुझाने में असफल हो रही है। यहां आने वाले शहरियों को भी ठंडा और शुद्ध पीने का पानी नसीब नहीं होता है। दो वाटर कूलर लगे हैं, लेकिन इसमें सिर्फ एक ही दुरुस्त कराया गया। जबकि, दूसरा अब तक पानी की जगह 'आग उगल रहा है। हालांकि जो वाटर कूलर सही कराने का दावा जिम्मेदार कर रहे हैं, उसमें ठंडा पानी तो मिल रहा है पर शुद्ध जल का पता नहीं है। ऐसा तब है जब बीते वर्ष इन वाटर कूलर से शुद्ध जल मुहैया कराने के लिए बजट जारी कर आरओ प्लांट लगाने के निर्देश दिए गए थे। असल में, नगर पालिका क्षेत्र में 52445 गृहस्वामी हैं। इसमें 43 हजार ऐसे गृहस्वामी हैं, जो मार्च, अप्रैल, मई और जून के भीषण गर्म में टैक्स अदायगी हर वर्ष करने के लिए नगर पालिका कार्या...