पाकुड़, दिसम्बर 12 -- महेशपुर। विगत एक सप्ताह से बिजली की अत्यंत ही अनियमित आपूर्ति से विद्युत उपभोक्ता परेशान हैं। विद्युत आपूर्ति की बात करें तो दिन में बिजली कब आती है और कितने देर रहती है फिर कब गुल हो जाती है, विद्युत उपभोक्ताओं के समझ से परे है। सबसे अहम बिंदु यह कि अनियमित विद्युत आपूर्ति गर्मी और बरसात के मौसम में तेज हवा चलने और बारिश तथा पेड़ों की बढ़ी हुई टहनियों की वजह से फॉल्ट होने की वजह बताई जाती रही थी। पर यह तो ठंड का मौसम है। अभी न तो तेज हवा चल रही है और न ही लगातार झमाझम बारिश। तो फिर क्या ठंड में भी फॉल्ट की समस्या उत्पन्न होने लगी है। हालांकि कनीय प्रबंधक संचरण अनुमंडल पाकुड़ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा अखबारों के माध्यम से आवश्यक सूचना दी गई थी कि, सर्व साधारण को सूचित किया जाता है की दिनांक 03 दिसंबर 2025 ...