ललितपुर, दिसम्बर 27 -- झांसी ललितपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के कैलगुवां चौराहे पर राहत के लिए बनाया जा रहा ओवरब्रिज जनपदवासियों व वाहन चालकों के लिए बड़ी मुसीबत और ललितपुर सागर सेक्शन में चल रहे कार्य लोगों के लिए सालभर गले की फांस बने रहे हैं। इन कार्यों के आगामी वर्ष 2026 में पूर्ण होने की उम्मीद है। जिसके बाद जनपदवासियों को प्रतिदिन होने वाली समस्याओं से दो चार नहीं होना पड़ेगा। झांसी ललितपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कैलगुवां चौराहा सबसे व्यस्ततम् चौराहों में से एक है। यहां से पनारी, रजवारा, कल्यानपुरा, कचनौंदा, बानपुर आदि ग्राम पंचायतों के साथ मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में आना जाना होता है। हाइवे पर चौराहा होने के कारण तेज रफ्तार ट्रक, कार आदि वाहनों से बचकर निकलना किसी चुनौती से कम नहीं था। इस प्रयास में आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं घटित हो...