प्रयागराज, सितम्बर 24 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की अपर निजी सचिव (एपीएस)-2023 भर्ती के द्वितीय चरण का परिणाम सालभर बाद भी जारी नहीं हो सका है। इससे दु:खी अभ्यर्थियों ने बुधवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के उप सचिव गौरव श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा और जल्द परिणाम घोषित करने की मांग की। अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग ने दस साल बाद एपीएस- 2023 भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। इसके प्रथम चरण की परीक्षा सात जनवरी 2024 को कराई गई और मार्च में परिणाम घोषित किया गया। फिर जून-जुलाई 2024 में इसके द्वितीय चरण की शॉर्टहैंड परीक्षा कराई गई लेकिन तकरीबन सवा साल भी इसका परिणाम जारी नहीं हो सका है। आयोग ने परीक्षा कैलेंडर में तृतीय चरण की कंप्यूटर परीक्षा की तारीख देने के बाद भी उसे रद्द कर दिया और अभी यह तय नहीं है कि तृतीय चरण की परीक्षा कब तक होगी...