बिहारशरीफ, जुलाई 19 -- हिन्दुस्तान पड़ताल : मॉडल अस्पताल : सालभर बाद भी अधूरी है दवा भंडारण कक्ष की व्यवस्था खुले में ही जहां-तहां रखी जा रहीं करोड़ों की दवाएं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से मरीजों की जान के साथ हो रहा खिलवाड़ जन औषधि केन्द्र की दवाओं के प्रति भी मरीजों की रुचि हुई कम टीकाकरण की दवाओं को रखने के लिए डीप फ्रीजर, फ्रीजर और आइस पैक की है पूरी व्यवस्था फोटो : सदर अस्पताल दवा 01 : सिविल सर्जन कार्यालय के पहले तल्ले पर खुले में रखा गया दवाओं से भरे कार्टून। सदर अस्पताल दवा 02 : मॉडल अस्पताल के दवा काउंटर पर दवा लेने के लिए लगी मरीजों की भीड़ । बिहारशरीफ, एक संवाददाता। सदर अस्पताल समेत जिले के अन्य सरकारी अस्पतालों में अब तक दवा भंडारण की समुचित व्यवस्था नहीं हो सकी है। करीब 85 लाख रुपये की लागत से बनने वाले दवा भंडारण कक्ष का निर्म...