अयोध्या, सितम्बर 3 -- बाबा बाजार, संवाददाता। रूदौली तहसील क्षेत्र के सालभर पूर्व बना उमापुर- हंसराजपुर संपर्क मार्ग धंस गया है। इस मार्ग पर कई जगह बड़े- बड़े गड्ढे हो गए हैं। बदहाल मार्ग हादसे का दावत दे रहे हैं और राहगीरों को भय सता रहा है। रूदौली तहसील क्षेत्र के हंसराजपुर गांव के पास सड़क धंस गई है और बड़ा गड्ढा हो गया है। यहां के सौरभ सिंह, बृजेश कुमार यादव, संतोष यादव और कमलेश यादव ने बताया कि रात में गड्ढे में गिरने का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग उमापुर-हंसराजपुर का मुख्य संपर्क मार्ग है। पहली ही बरसात में सड़क का हाल बदहाल हो गया। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े किए। आरोप लगाया कि जिम्मेदार अधिकारी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे रहा तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। -

हिंदी हिन्दुस...