रामपुर, जुलाई 1 -- रामपुर। भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसने की कोशिशें चंद घूसखोरों की वजह से नाकाम होती नजर आ रही हैं। आलम ये है कि सरकारी दफ्तरों में घूसखोर अधिकारी और कर्मचारी बेखौफ होकर जनता को लूट रहे हैं। जब-तब एंटी करप्शन टीम द्वारा की जा रही गिरफ्तारी से सरकारी दफ्तरों में फैले भ्रष्टाचार के मकड़जाल की पोल खुल गई है। मिलक एसडीएम का सोमवार को अर्दली घूस लेते गिरफ्तार किया गया है, इससे पहले उनका पेशकार अरेस्ट किया गया था। यह हाल तब है जब डीएम से लेकर सीएम तक करप्शन को लेकर सख्त हैं। रामपुर में सरकारी इमदाद देने की बात हो या फिर दाखिल खारिज कराना हो, हरेक काम के एवज में जेब ढीली करनी पड़ रही है। सोमवार को एसडीएम मिलक के अर्दली को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की घूस लेते पकड़ लिया। आरोप है कि उसने यह घूस एसडीएम से मिट्टी उठवाने की अनुमति कराने क...