नई दिल्ली, जुलाई 22 -- साल में 24 प्रदोष व्रत होते हैं, और एक महीने में दो प्रदोष व्रत होते हैं। एक व्रत शुक्ल पक्ष में आता है, वहीं दूसरा कृष्ण पक्ष में त्रयोदशी की तिथि पर आता है। ऐसा कहा जाता है कि इस व्रत को रखने से भगवान शिव सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। वैसे तो साल भर के प्रदोष व्रत कभी भी शुरू कर सकते हैं, लेकिन सावन के महीने से प्रदोष व्रत शुरू करना शुभ माना जाता है। प्रदोष व्रत एक बार में 11 या सालभर के प्रदोष व्रत रख सकता है। एक बार इस व्रत का उद्यापन जरूर करना चाहिए। ये व्रत जिस दिन होते है, उसी नाम से इनको बोला जाता है, जैसे सोमवार को पड़ने वाला सोम प्रदोष व्रत, शनिवार को शनि प्रदोष व्रत, मंगलवार को भौम प्रदोष व्रत, बुध प्रदोष व्रत, गुरु प्रदोष व्रत, शुक्र प्रदोष व्रत और रवि प्रदोष व्रत अगर आप भी व्रत शुरू करने की सोच रहे हैं,...