समस्तीपुर, जुलाई 16 -- समस्तीपुर। शहर के बारह पत्थर मुहल्ला, वार्ड 35 में सालभर तक किराए के मकान में रहने के बाद अब जिला सहकारिता पदाधिकारी का कार्यालय अपने नए भवन जिला सहकार भवन, काशीपुर शिफ्ट कर गया है। इस कार्यालय को जिला सहकार भवन के ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट कराया गया है। इसके अलावा, विभागीय जिला अंकेक्षण कार्यालय, सहयोग समितियां तथा सहायक निबंधक सहयोग समितियां (एआरसीएस), समस्तीपुर सदर कार्यालय भी ग्राउंड फ्लोर पर ही रखा गया है। यह कार्यालय भी किराए के मकान में ही चल रहा था। जल्द ही, समस्तीपुर जिला केंद्रीय सहकारिता बैंक भी इस नए भवन में शिफ्ट करने वाला है। ज्ञात हो, कि करीब सवा दो करोड़ की लागत से बने इस जिला सहकार भवन का उद्घाटन पिछले महीने सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...