नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) के लिए फाइनेंशियल ईयर 2025 बेहद शानदार रहा है। कंपनी भारतीय बाजार में मारुति के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी रही। हुंडई के लिए क्रेटा बेस्ट सेलिंग कार रही है। वैसे, कंपनी की ओवरऑल सेल्स में भी उसकी SUVs का अहम रोल रहा है। कंपनी ने बताया कि उसकी घरेलू बिक्री में SUV और सनरूफ से लैस मॉडल की डिमांड सबसे ज्यादा रही। एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए फाइनेंशियल ईयर 2025 में हुंडई की SUVs की कुल बिक्री में 68.5% रही। जबकि फाइनेंशियल ईयर 2024 में ये आंकड़ा 63.2% का था।सनरूफ वाले मॉडल जमकर बिके हुंडई के लिए भारत में बिकने वाली हर तीन में से दो हुंडई कार SUV रहीं। जिसमें एक्सटर, वेन्यू, क्रेटा, अल्काजार, टक्सन और आयनिक 5 जैसे मॉडल शामिल रहे। हुंडई की मजबूत SUV लाइनअप ने भारतीय...