घाटशिला, अगस्त 29 -- - पम्मी महतो ने मोहा मन, प्रेम मार्डी व शशि भूषण महतो ने किया उद्घाटन राजनगर : गणेश पूजा के शुभ अवसर पर सालबनी गांव का माहौल भक्ति और संस्कृति की रंगीन छटा से सराबोर रहा। इस मौके पर उड़ीसा से आईं पम्मी महतो ने अपने मधुर स्वर और पारंपरिक झूमूर संगीत से दर्शकों का दिल जीत लिया। उनके प्रस्तुति के दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी और लोग तालियों की गड़गड़ाहट व नृत्य की थाप पर झूमते नजर आए। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जेएकेएम पार्टी के पूर्व प्रत्याशी प्रेम मार्डी तथा राजनगर जिला परिषद प्रतिनिधि अमोदिनी महतो की अनुपस्थिति में उनके पति शशि भूषण महतो द्वारा पिता काटकर किया गया। मौके पर आसपास के कई गांवों से ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी। मंच पर कलाकारों के संगम ने गणेश पूजा को और भी भव्य बना दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ...