आदित्यपुर, जून 3 -- आदित्यपुर। आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सालडीह बस्ती त्रिपुरारी कालोनी में हुए गोली कांड मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उद्भेदन कर दिया है। एसपी कार्यालय में मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत ने बताया कि बीते एक जून को दीपांकर भूमिका भुइंया नामक युवक के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ समीर साथ सवैया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसके बाद भौतिक साक्ष्यों एवं गुप्त सूचना के आधार पर 24 घंटो के अंदर काण्ड का त्वरीत उद्भेदन करते हुए इस घटना मे संलिप्त अपराधकर्मी मोहित प्रमाणिक उर्फ छोटकु, सुभाष प्रमाणिक, सुजल अधिकारी उर्फ सुजल बच्चा उर्फ बोडु, रोहित देशपांडे उर्फ चिकु तथा जिशू गोप को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ के क्रम मे गिरफ्तार अपराधकर्मियों...